भाजपा मंडलअध्यक्ष महेश शर्मा व कार्यकर्ताओं पर अटैक को लेकर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने पुलिस को दिया ज्ञापन,तीन दशक पुराने गैंगवार एवम् अपराध मिश्रित युग की आहट की जताई आशंका

भाजपा मंडलअध्यक्ष महेश शर्मा व कार्यकर्ताओं पर अटैक को लेकर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने पुलिस कमिशनर के नाम आयुक्त सूरजपुर कार्यालय पर D C P श्री हरिशचन्द्र जी को एक ज्ञापन सौंपा I ज्ञापन मे भाजपा गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा, भाजपा कार्यकर्त्ता संचित शर्मा व शिवम शर्मा पर घातक जानलेवा हमला पर अभी तक भी पुलिस विभाग के द्वारा उक्त घटना को खोला नही जा सकने पर “क्षोभ एवम् रोष” प्रकट किया गया है I इसके साथ ही भाजपा ने कुछ प्रश्नो पर पुलिस का ध्यानाकर्षण चाहा है I

भाजपा ने नेताओ के प्रश्न

  1. उक्त हमले में प्रयुक्त हुई गाडी का नंबर एवम् मालिक का अता – पता पुलिस अभी तक नही लगा पाई है|
  2. जैसा कि पीड़ितो के द्वारा F.I.R में वर्णित है कि हमलावर 6-7 की संख्या में थे एवम् घातक हथियारों से लैश थे| अभी तक भी पुलिस के द्वारा किसी भी अपराधी की पहचान व पता नही लग पाया है|
  3. जैसा की सर्वविदित है उक्त घटना के समय ग्रेटर नोएडा में “INDIA WATER WEEK SUMITT” चल रही थी एवम् होटल रेडीसन में “22 से अधिक देशो के अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे” |
    उस समय होटल रेडीसन के अत्यंत समीप जबकि उस समय पुलिस प्रशासन से अत्यंत सतर्क एवम् चाक चोबंद होने की अपेक्षा की जाती है, यह वारदात अत्यंत सोचनीय एवम् चिंता जनक है |
  4. समाचार पत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ है, की यह हमला पैसे के लेन-देन के विषय में है, मान लिया जाए अगर ऐसा भी है, तो सम्पूर्ण तथ्यात्मक विशलेषण सार्वजनिक होना चाहिए |
  5. अगर पैसे का विवाद भी है तो हमारे संगठन का ऐसा मानना है कि घातक हमला व पैर तोड़ देना कहाँ तक न्यायोचित है ?
  6. संगठन को भय है, कि गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र क्या तीन दशक पुराने गैंगवार एवम् अपराध मिश्रित युग की ओर जा रहा है ?
    विज्ञापन

    डी सी पी श्री हरिशचन्द्र ज्ञापन देने के लिए जिला अध्यक्ष विजय भाटी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज योगेश चोधरी जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र मावी सतेंद्र नागर राहुल पंडित पवन रावल जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य पवन त्यागी सोहित पंडित सुनील सोनक सुभाष वत्स आदि दर्जनो जिला इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे