“हमने न लूलू देखा न लोलू” लूलू मॉल विवाद पर बोले आजम खान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुला लुल मॉल को लेकर अब आजम खान भी चर्चा मे आ गए है, सारी दुनिया जिस माल की चर्चा कर रही है उसको समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता नहीं जानते हैं। उन्होंने खुद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो किसी लुलु-लोलु मॉल के बारे में नहीं जानते हैं। मुरादाबाद में जब पत्रकारों ने उनसे लुलु मॉल विवाद के बारे में सवाल किया तो वो चिढ़ गए और कहा कि और कुछ काम नहीं है क्या लुलु मॉल को लेकर सवाल करते रहते हैं।

उनसे जब पूछा गया कि यूपी में चल रहे लुलु मॉल पर उनकी क्या राय है, तो वो भड़कते हुए बोले, “हमने ना लुलु मॉल देखा ना लोलु देखा। हम आजतक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग गए हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलू, टुलु, टोलो। ये भी कोई बात हुई लुलु-लुलु और कोई काम ही नहीं है।”