ALT न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है उनके खिलाफ धार्मिक भवनाएं भड़काने के आरोप में एक सप्ताह पहले दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप हैं। दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, उसे जुबैर के खिलाफ 27 जून को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसमें जुबैर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज कर आज जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था। आगे की जांच के लिए जुबैर की पुलिस रिमांड मांगने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बीते दिनो नूपुर शर्मा मामले मे धार्मिक मामले पर देश भर मे विरोध हुआ था कथित तौर पर इन प्रदर्शनों को भी ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर द्वारा ही हवा दी गई थी।