नोएडा।में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी होने पर होम आइसोलेशन सेल में तेजी लाना आरंभ कर दिया गया है। आपको बता कल ही जिले में।सर्वाधिक 90 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के निर्देशों के क्रम में जनपद में होम आइसोलेशन 24×7 कार्य कर रहा है, जिसमें 21 ऑपरेटिंग ऑफिसर, 4 डॉक्टर्स एवं नोडल ऑफिसर के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
नोएडा में वर्तमान में 181 मरीजों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनकी मॉनिटरिंग डॉक्टरों की टीम के द्वारा सुबह शाम की जा रही है। होम आइसोलेशन सेल में इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की संख्या 258 है, जिसमें से 229 यू0के0, 25 एस0ए0 तथा 4 ब्राजील से आने वाले ट्रैवलर्स की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है तथा होम आइसोलेशन सेल में 7 मरीजों को हॉस्पिटल से शिफ्ट किया गया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार ने यह भी बताया कि होम आइसोलेशन सेल के द्वारा इनबॉउंड कॉल 132, वैक्सीनेशन तथा कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को जनपद में फैलने से रोका जा सके।