ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज ” six suspect” की टीम शूटिंग करने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख क्षेत्र में पहुंची। इको विलेज 1 के पीछे बने मार्केट में टीम ने शूटिंग के लिए सेट लगाया। जानकारी के अनुसार ये 2 दिवसीय आउटडोर शूटिंग 21 और 22 मार्च के होनी प्रतावित थी जिसको आज यहां शूट किया गया।
शूटिंग की खबर लगते ही आस पास की सोसाइटी के तमाम लोग वहां पहुंचने लगे। और सैकड़ों कि संख्या में लोग जमा हुए। लोगो ने पुलिस प्रशासन पर धारा 144 लगे होने के बाबजूद ऐसे इवेंट की परमिशन पर भी आश्चर्य जताया।
आपको बता दें कि यह सीरीज विकास स्वरूप के इसी नाम के मर्डर मिस्ट्री उपन्यास का आधिकारिक रुपांतरण है। सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं। सीरीज की शूटिंग फरवरी में शुरू हो चुकी थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम ने इसे गोपनीय रखा था। हलाांकि, अब अभिनेत्री ऋचा ने इस सीरीज की शूटिंग के बारे में फैंस को बताया है। ऋचा ने शूटिंग के सेट से एक झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।
विकास स्वरूप के पहले लिखे उपन्यास पर स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म बन चुकी है । उनके नए उपन्यास the six suspect जेसिका लाल मर्डर केस से ही मेल खाता है । उपन्यास में भी प्रभावशाली व्यक्ति का बेटा अपनी नौकरानी को गोली से मार देता है, जब वह उसे ड्रिंक परोसने से मना कर देती हैं।