कोरोना के संक्रमण काल और जिले में धारा-144 लगी होने के बावजूद बिना अनुमति के हो रही आर्टिस्टि और इंवेट क्रिकेट लीग Ü(एईसीएल) की प्रेसवार्ता को पुलिस ने रुकवा दिया I एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि सेक्टर-127 स्थित पोलो रिट्रीट में बिना किसी अनुमति के सपना चौधरी और अन्य कलाकारों के साथ प्रेस वार्ता की जा रही थी और वहां पर टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था, जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है। वर्तमान माहौल में इसका आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
वही आर्टिस्ट और ईवेंट क्रिकेट लीग के संस्थापक आशीष माथुर ने कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है। उन्हें धारा-144 लगे होने के बारे में जानकारी नहीं थी। इसी के चलते अनुमति नहीं ली गई थी। इससे पहले भी वह दो बार यह लीग करा चुके हैं। कभी अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़ी। अब वह पुलिस से अनुमति लेकर मैच कराएंगे और कोविड प्रोटोकाल तथा कानून का पूरा पालन कर ये मैच होंगे।