सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में सोमवार को लोगो ने खूब हंगामा किया बताया जा रहा है कि नॉएडा अथारटी द्वारा नर्सिंग होम बनाने को लेकर निवासियों ने जमकर हंगामा किया। लोगों के विरोध के बाद जेसीबी और डंपर से निर्माण कार्य करने आए लोग वापस लौट गए। बाद में मामला सुलझाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष उपाध्याय सिंह भी पहुंचे। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि मामले को संज्ञान में लेकर सभी के हित में फैसला लिया जाएगा।
असल में सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में बनाए गए अस्थाई छठ घाट की जमीन प्राधिकरण ने नर्सिंग होम के लिए आवंटित कर दी है। बीते 30 वर्षों से इस खाली भूमि पर छठ पूजा व दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। अथारटी के आवंटन के बाद नर्सिंग होम बनाने के लिए कुछ दिन पहले ही पेड़ों को काटा गया था। इसमें करीब 50 वर्ष पुराने पीपल के चार पेड़ काटे गए। सोमवार को भी निर्माण कार्य के लिए लोग आए जिसके विरोध में लोगो ने हंगामा कर दिया