पंचशील हयनिश सोसाइटी में पति पत्नी पर जानलेवा हमला,आरोपियों के सत्ता पक्ष से जुड़े होने पर लोगो ने सुरक्षा पर उठाये सवाल

पंचशील हायनिश सोसाइटी में पति पत्नी पर कुछ लोगो द्वारा हमले की खबर आ रही है I सोशल मीडिया में आई जानकारी के अनुसार एम् एन सी में काम करने वाले अनुज सैनी और उनकी पत्नी पर कुछ लोगो ने लाठी डंडो से हमला कर दिया I जिसमे अनुज सैनी को काफी चोट आई हैं I सोशल मीडिया पर रोहन भगत नामक यूजर ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए जानकारी दी कि पंचशील हायनिश में रहने वाले अनुज सैनी के साथ ये घटना हुई जब वो रात को अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे I घटना की पूरी जानकारी के लिए एनसीआर खबर ने बिसरख थाना अध्यक्ष मुनीश चौहान से बात की उन्होंने बताया की घटना की जानकारी हुई है पुलिस आगे जांच की कार्यवाही कर रही है I

सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोगो ने क्षेत्र पर बदती अपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताई I अभिषेक नामक यूजर ने लिखा कि क्या हम वाकई सुरक्षित हैं वहीं बीजेपी फैन क्लब नाम के यूजर ने लिखा ऐसी हरकत करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की गुंडागर्दी फिर किसी के साथ ना हो और ख़ास कर उसको किसी का भी संरक्षण मिल रहा हो

समीर नामक यूजर ने लिखा बहुत गंभीर विषय है कैसे कोई सभ्य समाज में ऐसा बर्ताव कर सकते हैं इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए दोषियों को सजा मिले और एस। मिसाल बने ताकि आगे से कोई ऐसा नहीं कर सके

वहीं इस मामले में दुसरे पक्ष ने इन लोगो पर शराब पीकर घुमने का आरोप लगाया है हालाँकि इसकी अभी तक कोई जानकारी मेडिकल में नहीं हुई है I वही पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपियों के भाजपा संगठन में सम्बन्ध है जिसके चलते कार्यवाही में देरी हो रही है I जानकारी के अनुसार सुबह तक सोसाइटी से लोग थाने गये है ताकि इसकी एफ आई आर लिखी जा सके I एनसीआर खबर दोनों पक्षों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद इस मामले आगे की जानकारी प्रकाशित की जायेगी