नॉएडा की केपटाउन सोसाइटी में में सोमवार को को एक बार फिर टावर CV1 फ्लैट नंबर 1102 में रहने वाले अमन अग्रवाल लिफ्ट में फंस गये । जिसके बाद निवासियों में भय का माहोल है I निवासियों के लगातार लिफ्ट फंसने की शिकायतों के बाबजूद मेंटिनेन्स टीम समस्या को नहीं सुधार पा रही है I 11 मार्च को इसी CV1 टावर की इसी लिफ्ट में एक अन्य निवासी नीरज निराला भी लिफ्ट में फंसे थे।
लोगो की शिकायत है कि बिल्डर सुनवाई नहीं कर रहा है ऐसे में AOA पुलिस कमिश्नर से मिल कर शिकायत करेगी।