नोएडा जेल के वायरल वीडियो मामले में जेल वार्डर निलंबित, डिप्टी जेलर को कारण बताओ नोटिस
नोएडा पुलिस ने नोएडा जेल के एक वायरल वीडियो मामले में जेल बॉर्डर राजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि दोषी अधिकारी डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है । पूरे प्रकरण में विस्तृत जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
नॉएडा जेल में जासूसी/फर्जी करेंसी में 12 साल की सजा काट रहे पाकिस्तानी इकबाल भट्टी का जेल के अंडा फोन का खुला प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल @Uppolice @noidapolice क्या ये सही है? @NCRKHABAR pic.twitter.com/RZjqv35lnk
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) March 22, 2021
दर असल मीडिया आक नॉएडा जेल से संबंधित तीन वीडियो वायरल हुए। इसके बाद इन वीडियो की जांच शुरू हुई पुलिस की जांच में दो वीडियो नोएडा के नहीं पाए गये लेकिन एक वीडियो नोएडा जेल का ही बताया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने डिप्टी जेलर को कारण बताओ नोटिस दिया