तमाम दावो के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे है , पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी में इंजीनियर अभिषेक उर्फ अनुज के फ्लैट से 5 लाख के आभूषण व डेढ़ लाख नकद चोरी की जानकारी आ रही है इससे पहले भी इसी सोसाइटी में चोरी की वारदात हुई थी। लेकिन इन सब को रोकने के लिए कोई भी काम नहीं किये गये
जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है आपको बता दें कि हाल में ही बिसरख कोतवाली में एस एच ओ अनीता चौहान ने ज्वाइन किया है I इससमे पहले मुनीश चौहान यहाँ की बागडोर संभाले हुए थे उनको सेक्टर 20 थाने भेजा गया है I