ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी इको विलेज 3 में 5 वी मंजिल से गिरकर 8 वी क्लास की छात्रा गिर गई जिसे अस्पताल के जाया गया जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया
जानकारी के अनुसार इको विलेज 3 में राजेश तिवारी 5 वीमंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते है । शनिवार शाम को उनकी 14 वर्षीय बेटी अंशिका गमलों में कुर्सी पर चढ कर पानी दे रही थी।इसी बीच कुर्सी फिसल गई ऑर वो 5 वी मंजिल से नीचे गिर गई ।