ग्रेटर नॉएडा में सोसाटियो में सिक्योरिटी कम्पनियां किस तरह लापरवाही से काम कर रही है इसका उदाहरण कल रात ग्रेनो वेस्ट की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में दिखा I
जानकारी के अनुसार सोसाइटी में रहने वाले पत्रकार देवेश वशिष्ठ रहते है उनकी कार J टॉवर की पार्किंग में नियत स्थान पर पार्क थी। सुबह 5.30 बजे उन्हें कार क्लीनर ने बताया कि किसी ने आपकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये हैं
उन्होंने आकर देखा तो पिछला शीशा पूरी तरह तोड़ा हुआ था और उसके कांच नीचे फर्श पर पड़े थे। बगल में खड़ी गाड़ी के शीशे भी खुले हुए थे। सोसाइटी के सिक्योरिटी स्टाफ से इस बारे में पूछा लेकिन सभी का उत्तर लापरवाही भरा था
इसके बाद पत्रकार सीटीटीवी फुटेज चैक करने मैंटिनेंस ऑफिस में पहुंचे तो देखा कि सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम में सभी लोग सोए हुए थे I रात को पार्किंग एरिया में जिन गार्ड और सुपरवाइजर की ड्यूटी रहती है, उन्होंने भी कुछ पता होने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया और 2646 नंबर पीसीआर से पुलिस मदद पहुंची। पुलिस ने भी सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की लापरवाही पाई।
इसको लेकर अरिहंत आर्डन सोसाइटी के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा का कहना है की वो अभी जांच कर रहे है जब वो पूरी हो जायेगी तभी कुछ कह पायेंगे I अध्यक्ष ने सोसाइटी की सिक्योरिटी पर कोई जबाब देने से मना कर दिया
वही सोसाइटी के लोगो के अनुसार ऐसी घटनाओं पर सोसाइटी में कोई एक्शन नहीं हो पाता है क्योंकि वर्तमान सोसाइटी का कार्यकाल बहुत समय पहले समाप्त हो चूका है और कोरोना के नाम पर चुनाव नहीं कराये गये है I