कुत्तों की नसबंदी से पहले देनी होगी आरडब्लूए को सूचना : नोएडा अथॉरिटी

नोएडा में कुत्तों के और कुत्ते पालने वाली संस्थाओं के बढ़ते आतंक के बीच नोएडा प्राधिकरण से एक राहत देने वाली खबर आई है नोएडा प्राधिकरण की ओर से कुत्तों की नसबंदी करने वाली दो संस्थाओं को नोटिस दिया गया है नोटिस में कुत्तों की नसबंदी से पहले संबंधित सेक्टर के आरडब्लूए के पदाधिकारियों या फिर गांव के प्रधान को सूचित करने का आदेश दिया गया है

इस मामले को लेकर ओएसडी इंदु प्रकाश ने एक पत्र जारी किया है जिसके अनुसार दोनों संस्थाएं सेक्टर 94 स्थित एनिमल शेल्टर में कुत्तों की नसबंदी कर रही है अधिकारियों के अनुसार नसबंदी से पूर्व इन दोनों संस्थाओं को आरडब्लूए तथा गांव के प्रधान से जानकारी देनी होगी और उनके हस्ताक्षर भी कराने होंगे