Greater Noida west : पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी में फ्लैट की छत का प्लाटर गिरा

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट (GreaterNoidawest) की पंचशील ग्रीन 1 ( PanchSheel Green1 ) सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार की जान बस बाल बाल बची I बताया जा रहा है की सोसाइटी के C3 टावर के फ़्लैट 901 फ़्लैट की छत का प्लास्टर गिर गया I कुछ लोगो के अनुसार ये प्लास्टर फ़्लैट में रहने वाले बच्चे के पैर पर गिरा लेकिन किसी प्रकार के नुक्सान की सुचना नहीं है

लोगो ने ग्रेटर नॉएडा अथारटी ( Greater Noida Authority) और बिल्डर की मिलीभगत तक के आरोप लगा दिए है I आपको बता दें कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट (GreaterNoidawest) में ये पहली बार नहीं हुआ है की कि किसी फ़्लैट की छत गिरी हो