ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में फनीर्चर मार्किट में भीषण आग लग गई है । काफी संख्या में लकड़ी की दुकानों होने से फैलने का खतरा बढ गया है ।
शाहबेरी के फर्नीचर मार्केट में आग @CP_Noida @SHObisrakh @noidapolice @Uppolice @NCRKHABAR pic.twitter.com/zZ80ZuGLgj
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) January 10, 2021
जानकारी के मुताबिक शाहबेरी में कई दुकानें फर्नीचर की बनाई गई हैं जिसमें से एक हिस्से में आग लग गई है I पुलिस के अनुसार सुचना के बाद बिसरख पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ वहां पहुँच गयी है थाना बिसरख पुलिस द्वारा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 10, 2021
इससे पहले भी शाहबेरी में अवैध फ्लैट्स बनाने के मामले को लेकर कार्यवाही आज तक चल रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। मगर ऐसे अवैध फ्लैट और असुरक्षित दुकानों को वहां हटाया नहीं जा रहा है