बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम सुहास एल वाई ने संबंधित अधिकारियों के साथ की गई ऑनलाइन मीटिंग

बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है इस संबंध में जनपद में बर्ड फ्लू को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक सुनिश्चित की गई, जिसमें मुख्यतः मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएफओ पीके श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में बर्ड फ्लू की कोई भी संभावना वर्तमान में नहीं है। सरकार के निर्देशों के अनुपालन में विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिला अधिकारी सुहास अलवाई ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से जो अलर्ट जारी किया गया है, उसको दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारियां सुनिश्चित की जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में दो बड़े पोल्ट्री हाउस है, जिनके स्वामियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उनके विभागीय अधिकारियों के द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर पोल्ट्री फार्म का स्थल निरीक्षण सुनिश्चित कर लिया जाए। इसी प्रकार वन विभाग के अधिकारी गण वेटलैंड के स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर अपने अपने स्तर पर निगरानी बनाकर रखी जाए ताकि जनपद में बर्ड फ्लू का संदेश मिलने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग एवं वन विभाग के द्वारा जिन टीमों का गठन किया जाना है समय रहते उनके गठन करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए ताकि बर्ड फ्लू की घटना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई जनपद में सुनिश्चित की जा सके।