नोएडा की केप टाउन सोसाइटी के पास पार्क में बने ट्रांसफार्मर में हुए कबूतर ऑर कौवे मरे पाए गए, सोसाइटी अध्यक्ष ने प्रशासन से बर्ड फ्लू के मद्दे नजर की जांच की मांग
सुपरटेक केपटाउन सोसायटी नोएडा में गेट नंबर 1 के बाहर बने हुए अथॉरिटी पार्क में ट्रांसफार्मर के अंदर ऑर बाहर आज कुछ कबूतर और कौवा मरे हुए पाए गए जिसके बाद केप टाउन सोसायटी अध्यक्ष ने सीएमओ को एक पत्र लिखा है ऑर इसकी जांच कराने की मांग की है । सोसायटी अध्यक्ष अरुण शर्मा ने एनसीआर खबर से बातचीत में बताया किस एक सोसाइटी निवासी ने इन मरे हुए पक्षियों पर आज सुबह उनका ध्यान इंगित कर आया है हालांकि वो ये नहीं कह सकते है कि वो कब मरे है या फिर यह करंट लगने से मरे हुए हैं

सोसायटी अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपनी सोसाइटी के लोगों को भी एक संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने बर्ड फ्लू के मद्देनजर कुछ दिनों तक कबूतरो और चिड़ियों को दाना डालने से मना किया है ।