दिल्ली हिंसा पर पुलिस एक्शन में, 22 fir दर्ज

गणतंत्र दिवस के दिन किसान आन्दोलन के नाम पर हुई हिंसा से जहाँ पुरे देश हैरान हो गया वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 22 fir दर्ज की गयी है I आपको बता दें कि कल तमाम वादों के बाबजूद किसान नेताओं ने अपने सारे वाडे तोड़ दिए और दिल्ली में घुस आये I लाल किले पर इस भीड़ को रोकने की कोशिश में लगभग 100 पुलिस कर्मी गंभीर हालत में घायल हुए Iदिल्ली की सीमाओं मसलन सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुआ ट्रैक्टर परेड हिंसा, झड़प और बवाल के बीच लालकिला पर पहुंचकर खत्म हुआ।

ऐसे में अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और अब तक 22 एफआईआर दर्ज की हैं। माना जा रहा है कि अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी।