गणतंत्र दिवस के दिन किसान आन्दोलन के नाम पर हुई हिंसा से जहाँ पुरे देश हैरान हो गया वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 22 fir दर्ज की गयी है I आपको बता दें कि कल तमाम वादों के बाबजूद किसान नेताओं ने अपने सारे वाडे तोड़ दिए और दिल्ली में घुस आये I लाल किले पर इस भीड़ को रोकने की कोशिश में लगभग 100 पुलिस कर्मी गंभीर हालत में घायल हुए Iदिल्ली की सीमाओं मसलन सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुआ ट्रैक्टर परेड हिंसा, झड़प और बवाल के बीच लालकिला पर पहुंचकर खत्म हुआ।
ऐसे में अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और अब तक 22 एफआईआर दर्ज की हैं। माना जा रहा है कि अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी।
22 FIRs have been registered in connection with the violence during farmers' tractor rally yesterday: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021