नोएडा पुलिस ने ऑन डिमांड महंगी कार चलाने वाले ग्रहों का गिरफ्तार किया है इस गिरोह में 8 लोग अभी तक शामिल बताए जा रहे हैं अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार के अनुसार सेक्टर 58 थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शप्रिक्स मॉल के सामने फॉर्च्यूनर कार का सौदा करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए लोगो के अनुसार कार चोरों ने गुजरात से लेकर कश्मीर तक अपना नेटवर्क फैला हुआ है । गुजरात से ही नकली आर सी आती थी जिसके बाद यह लोग कार को मुरादाबाद ले जाते थे जहां इनका चेसिस नंबर बदल दिया जाता था बाद में इन कारों को कश्मीर और अहमदाबाद में भेज दिया जाता था
गिरफ्तार हुए लोगो में मुरादाबाद के मोहम्मद आसिफ एवं आमिर कश्मीर के मोहम्मद अशरफ भट्ट संभल के मोहम्मद हसन हाथरस से मनोज पाल और आगरा से राजेश शर्मा शामिल है बताया जा रहा है कि इनका सरगना कुलदीप सेक्टर 70 में समाजवादी पार्टी के नेता के यहां बनाए गए पीजी में रहता था इन सबके अलावा गुजरात निवासी मोहम्मद इम्तियाज भट्ट शेख मोहम्मद इलियास उत्तराखंड काशीपुर से रियाज और मुरादाबाद से सब रेट और दिल्ली से मोहम्मद अली अभी फरार है ।
सपा नेता ने नहीं कराया था किरायेदारों का सत्यापन पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के अनुसार इस केस में पकड़े गए आरोपियों को रखने वाले सपा नेता की लापरवाही भी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि सपा नेता ने अपनी पेन गेस्ट में रखने से पूर्व इन आरोपियों का सत्यापन नहीं कराया ऐसे में पुलिस लगातार यह भी जांच कर रही है कि इसमें कहीं सपा नेता की भूमिका तो नहीं है एडीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार इसकी जांच की जा रही है और अगर कुछ संदिग्ध पाया गया तो उसकी भी गिरफ्तारी होगी