गाजियाबाद में एक महिला का मार्मिक वीडियो सामने आया जिसमे इस वीडियो में महिला यह कह रही है कि मुझे जहर देकर मार दो। आरोप है कि इस महिला के साथ मारपीट होती है और मारपीट कोई और नहीं बल्कि खुद उसका सगा बेटा करता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
सोशल मीडिया में आए इस वीडियो में एक महिला अपील कर रही है की उसे जहर देकर मार दो। आरोप है कि गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके की एक सोसाइटी में रहने वाली इस महिला का बेटा ही उसके साथ मारपीट करता है। महिला के बेटे ने पहले तो अंदर ही नही जाने दिया। एनजीओ को इसकी जानकारी मिली और फिर वह महिला को छुटाने उसके फ्लैट पर पहुंच गए। पुलिस भी साथ में थी।
गाजियाबाद के एसपी सिटी फर्स्ट अभिषेक वर्मा के अनुसार इस तरह के कई मामले सामने आ चुके जिसमें बुजुर्ग मां-बाप को उनकी औलाद ही प्रताड़ित करती है। इस फ्लैट में सिर्फ यह महिला और उसका बेटा रहता है। आज पड़ोस में लोगों ने इस महिला की चीख सुनकर एक एनजीओ को सूचना दी थी और फिर एनजीओ कर्मी वहां आए और उन्होंने इस महिला को रेस्क्यू करवाया।