नोएडा में एमएलसी चुनाव में विपक्षी उम्मीदवारों ने कई जगह धांधली की शिकायत की है प्रोफेसर एके सिंह ने जिला निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत शिकायत दी इसमें कहा गया कि कई बूथों पर भाजपा ने धांधली किया जिसके बाद उनकी शिकायत पर जिला अधिकारी आज सुबह 10:00 बजे सुनवाई करेंगे
नोएडा में हो गए हैं कई वोट खराब
बताया जा रहा है कि कई वोटर्स ने प्रत्याशियों के नाम के आगे एक लिखने की जगह टिक का निशान लगा दिया है शुरुआती 3 घंटे तक कई बूथों पर यही चला है जिसके बाद लोगों को समझाया गया जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह सभी वोट खराब हो गए हैं क्योंकि अधिकारियों के अनुसार यह वोट काउंट नहीं होंगे
प्रत्याशी के बेटे पर थप्पड़ मारने का आरोप
बिसरख ब्लॉक के बाहर मतदान के दौरान दो पार्टियों के बीच कार्यकर्ताओं में विवाद भी हो गया बताया जा रहा है कि एक पार्टी के प्रत्याशी के बेटे ने दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मार दिया जिससे चुनाव के बीच में ही माहौल गरमा गया जिसको बाद में समझौते से सुलझाया गया
दादरी बूथ पर फर्जी मतदान करता हुआ सभासद पकड़ा गया
दादरी के यह जनता इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई यहां सपा के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी के अनुसार सुबह ही भाजपा प्रतिनिधि बार-बार टीम के साथ केंद्र पर पहुंच रहे थे अधिकांश कार्यकर्ताओं के ना तो वोट थे ना वो एजेंट से वहीं पर एक सभासद के फर्जी मतदान करने का भी आरोप लगाया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देर शाम वायरल हो गया