मंगलवार को जिला गौतमबद्धनगर की कांग्रेस संदेश यात्रा आज दूसरे दिन जेवर विधानसभा के जेवर फ्लाईओवर से लेकर जेवर, गोपालगढ़, मेहंदीपुर, छातंगा खुर्द, छातंगा कला व छुपपा पहुंची। इस दौरान कांग्रेस संदेश यात्रा में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर जिलाअध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान गरीब मजदूर हितेषी रही है। इस कांग्रेस संदेश यात्रा का मकसद जो आज भाजपा सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और बेरोजगारों के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके विरोध में कांग्रेस आम जनों को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्हांंने कहा कि युवाओं को रोजगार और गोधन को गौशालाओं की व्यवस्था कर संरक्षण तथा किसानों को उनका सम्मान मिलना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शाहिद भाई, जिला उपाध्यक्ष पारुल चौधरी, जिला महासचिव रामभरोसे, जिला महासचिव बृजपाल चौधरी, जिला महासचिव विक्रम नागर और रवि भाटी, सुनील डाढा, लोकपाल शर्मा,देवेंद्र भाटी, राजेंद्र अवाना, अजीत सागर, महमूद हसन, नंदू ठाकुर, पुनीत मावी, सतपाल भाटी, नरेंद्र रामनेर, रामकुमार, नरेश शर्मा, रविंद्र जाटव, राजेश बसु, अमन ठाकुर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।