नॉएडा सेक्टर-119 स्थित जोडियक सोसाइटी के पास सड़क हादसे में एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी जबकि उसकी मार गंभीर हैं I बताया जा रहा है कि शराब के नशे में कार चालक ने सड़क पार कर रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे के पिता भी चोटिल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को आरोपी चालक को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-122 निवासी आलोक आनंद रविवार शाम को अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ बाजार गए थे। बाजार से खरीदारी करने के बाद वह जोडियक सोसाइटी के पास पहुंचे और सड़क पार करने लगे तो तभी एक कार के चालक ने उनके परिवार को टक्कर मार दी।
हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पांच वर्षीय ऋषभ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मां का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है जबकि पिता को हल्की चोटें लगी हैं। घटना की सूचना पर पहुंची फेज-3 थाना पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार को अपने कब्जे में ले लिया है