गौतम बुद्ध नगर बार एसोसीएशन में आज भी हड़ताल जारी है । कल से अधिकवक्ताओ ने कोर्ट परिसर में से सभिनपुलिस वालों को बाहर कर दिया था । अधिवक्ताओं का आरोप है बुधवार को उनके एक साथी के साथ पुराने एस एस पी ऑफ़िस पुलिस कर्मी द्वारा बदतमिजी की गई थी जिसके ख़िलाफ सभी अधिवक्ता कल न्यायिक कार्यों से विरक्त रहे और पुलिस को बाहर कर ताले सभी गेटों पर ताले जड़ दिए ।
आदित्य भाटी ने बताया कि अधिवक्ताओं ने मांग की है कमिशनर को अधिवक्ताओं के मध्य न्यायालय में आना चाहिए और उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल समाधान करना चाहिए
क्योंकि अधिवक्ता न्यायालय का अधिकारी होता है और उसका न्यायालय के अंदर ही सम्मान न होना ठीक नहीं इसमें पुलीस के आला अधिकारियों को माफ़ी माँगनी चाहिए और अधिवक्ताओं को संतुष्ट करना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुई तो सभी हड़ताल पर रखकर वर्तमान सरकार की कार्यशेलि का विरोध करेंगे