राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ राइड एंड रन का आयोजन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौक़े पर राइड एंड रन का आयोजन किया गया, जिसमें जी एन डब्लू सी सी के 75 साइकिल चालकों ने भाग लिया ।

राइड की शुरुआत ट्राइडेंट एम्बेसी सोसाइटी के निकट शहर के प्रतिष्ठित साइकिल स्टोर “रोमियो साइकल” से हुई I 15 किमी की राइड पूरी करने के बाद उसी स्थान पर समाप्त हुई। रोमियो साइकिल शहर के साइकिल प्रेमियों का एक पसंदीदा स्टोर है जहाँ एक ओर सभी ब्रांड की साइकिल खरीद सकते है तो उनकी सर्विसेस भी उच्च प्रशिक्षित इंजीनियर से करवा सकते है I

इस रेस को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि स्वरूप अर्पित किया गया ।कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का समर्थन करने और बढ़ावा देने पर बल दिया गया

रोमियो साइकिल के सीईओ और भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य प्रशांत शुक्ला ने लोगो को शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सायकलिंग को नियमित दिनचर्या मे शामिल करने पर ज़ोर दिया गया । साथ ही जी एन डब्लू सी सी एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भारत की विविधता में एकता की भावना का समर्थन किया।

जी एन डब्लू सी सी के अध्यक्ष अजय कुमार ने २०२१ से क्रिकेट, बैडमिंटन तथा आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट भी एसोसिएशन से जोड़ने की घोषणा की ।