काम से निकाले जाने के खिलाफ विप्रो लिमिटेड नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा पर कर्मचारियों का धरना

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is 4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg

ग्रेटर नोएडा, गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ विप्रो लिमिटेड प्लॉट नंबर 2,3 व 4 नॉलेज ग्रेटर नोएडा संस्थान पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि विप्रो लिमिटेड के संविदाकार मैसेज- फ्रंटलाइन (एनसीआर) बिजनेस सैल्यूसन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधको ने अवैधानिक, गैर कानूनी तरीके से 15 कर्मचारियों को 15 अक्टूबर 2020 से अचानक कार्य से रोक दिया जिसके खिलाफ कर्मचारियों ने कार्य पर क्षतिपूर्ति सहित वापस लेने की मांग पर विप्रो लिमिटेड संस्थान के गेट पर धरना दिया जा रहा है।

धरना पर रामप्रकाश, विमलेश देवी, पिंटू, सुमन, विकास कुमार, टीटू, मिथुन, सुशीला, रामकरण, महेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, अमित कुमार पांडे, मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार, सुशील आदि कर्मचारी मौजूद रहे।