शैलेंद्र वर्णवाल I दिल्ली में आबादी बढ़ने लगी एवं उद्योग धंधे के लिए जगह कम पड़ने लगा तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम के तहत नोएडा शहर की स्थापना कीl इसमें तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का भरपूर सहयोग मिला l
17 अप्रैल 1976 को नोएडा की स्थापना हुई l 17 अप्रैल को नोएडा दिवस के रूप में मनाया जाता है l
नोएडा की स्थापना औद्योगिक नगर की परिकल्पना के साथ किया गया l इसमें भरपूर ग्रीनरी का प्रावधान रखा गया था l नोएडा की सड़कें पेड़ों से आच्छादित थी,लगभग 50 फीसदी हिस्से में हरियाली थी l उस समय नोएडा देश के सर्वाधिक हरियाली युक्त शहरों में आता था l
कांग्रेस का कार्यकाल में नोएडा उद्योग धंधे रोजगार एवं हरियाली के लिए माना जाता था l ग्रीन नोएडा क्लीन नोएडा नारा था l
राजनीतिक परिस्थितियां बदली,दूसरे दल उत्तर प्रदेश की सत्ता में आ गएl, अब नोएडा का रूपांतरण औद्योगिक शहर से आवासीय शहर में हो गया l जो नोएडा उद्योग धंधे रोजगार एवं हरियाली के लिए माना जाता था अब वहां पर वृहद पैमाने पर आवासीय इकाई बनने लगे l
बिल्डर प्राधिकरण एवं सत्ता दल के गठजोड़ ने मास्टर प्लान में गजब का बदलाव किया l
औद्योगिक क्षेत्र कम कर दिया गया, जबकि आवासीय क्षेत्र बढ़ा दिया गया यही नहीं ट्रांसपोर्टेशन का क्षेत्र भी कम कर दिया गया l इसके परिणाम स्वरूप आज नोएडा कंक्रीट जंगल में परिवर्तित हो गया है lरोजगार में कमी आई है l
हरियाली नोएडा में नाममात्र को बची है lनोएडा देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में गिना जाता है lअंधाधुन फ्लैट बनाने की मंजूरी प्राधिकरण के तरफ से दी गई परंतु उस अनुपात में पेड़ पौधे नहीं लगाए गए l
वर्तमान व्यवस्था से नोएडा के निवासी त्रस्त है lअब वह पुनः नोएडा में रोजगार धंधे और हरियाली चाहते हैं l सारी पार्टियों को वो परख चुके हैं,सबने नोएडा को कंकरीट जंगल बनाने में मदद की और अपनी जेबें गर्म की है l
नोएडा के निवासियों को अब कांग्रेस से बहुत उम्मीद लगी है जो नोएडा में पुनः हरियाली एवं रोजगार धंधे की स्थापना कर सकें l
लेखक शैलेंद्र वर्णवाल नोएडा महानगर कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष हैं I लेख में दिए विचारों से एनसीआर खबर का सहमत होना आवश्यक नहीं है
नॉएडा/गाजियाबाद/ग्रेटर नॉएडा के निवासी अपनी समस्याओं और सुझावों को हमें +91 97117 44045 पर व्हाट्सअप्प कर सकते है उनको उन्ही के नाम से प्रकाशित किया जाएगा