गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या एक बार फिर बढ़ गयी है। आज जिले में 205 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। जबकि 114 संक्रमित मरीज़ ठीक हुए हैं। अबतक जिले में कुल 16546 संक्रमित ठीक हुए हैं। जिले में कुल 68 मरीज़ कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। आज 1225 एक्टिव मरीजों की संख्या है।
बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 48,268 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत के कुल मामले 81,37,119 हो गए है। वहीं 551 नई मौतों के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,21,641 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,737 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,82,649 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में 59,454 नई रिकवरी के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 74,32,829 हो गई है।