कमिश्नरेट गौतम बुध नगर में सोमवार रात अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड पर पुलिस ने दावा किया है कि उसने अब तक कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही पुलिस में मृतक के परिवार द्वारा तीन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की भी जानकारी आ रही है
बताया जा रहा है कि कल मारे गए मृतक में एक की पहचान डालचंद उर्फ जैकी उर्फ विराट पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के रूप में हुई है लोगों के अनुसार विराट जैकी के बेटे का नाम था जिसके नाम से वह यहां रह रहा था वही दूसरा मृतक अरुण त्यागी था अरुण त्यागी के भाई वरुण त्यागी ने इस मामले में एफआइआर भी दर्ज कराई है जिसमें 302 आईपीएस धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
पुलिस के दिए बयान के अनुसार शुरुआती जांच में जो हत्याकांड की वजह सामने आ रही है वह फरीदाबाद में सरपंच के चुनाव को लेकर आपसी रंजिश बताई जा रही है बताया जा रहा है कि मृतक डालचंद शर्मा के पिता फैजाबाद के 600 गांव में सरपंच रह चुके हैं और उन्होंने 2011 में भी चुनाव लड़ा था इसी क्रम में विराट के भाई राजेंद्र की चुनाव के दौरान हुए विवाद में हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हत्याकांड में शामिल एक युवक कृष्णा की 2017 में मथुरा में हत्या हुई और उस हत्याकांड में विराट और उसके परिवार के कुछ लोग जेल गए थे पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले ही विराट जमानत पर बाहर आया था और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसायटी में रहने लगा
बताया जा रहा है कि विराट उर्फ डालचंद अजनारा ली गार्डन में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा और उसकी दोस्ती रोजा याकूबपुर अरुण त्यागी से हो गई सोमवार को विराट ऑर अरुण अपनी कार में खा पी रहे थे कि जब कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया विराट की ओर से उसके बहनोई संजय भारद्वाज ने एक लिखित शिकायत कोतवाली में दी है जिसमें सोनू और अभिमन्यु समेत कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया है
वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बायर्स एसोसियेशन नेफॉमा के अध्यक्ष अनु खान में सरकार और प्रशासन पर अपराध को कंट्रोल ना करने पर के आरोप लगाए हैं
अनु खान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से बहुत महंगे फ्लैट खरीदे लेकिन यहां की सोसायटी ओं में सिक्योरिटी को लेकर तमाम सवाल खड़े होते रहे हैं । उन्होंने सोसाइटी में आज इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि प्रशासन सोसाइटी के अंदर हो रही अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने में नाकाम है जिसके चलते ऐसे अपराध लगातार हो रहे हैं