उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा, महिला मोर्चा) दर्शना सिंह कोरोना संक्रमित हो गयी है I संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन में रखने का फैसला किया है दर्शना ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करते दी है I उन्होंने लिखा पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण महसूस होने पर कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, चिकित्सकों से परामर्श के बाद ख़ुद को 14 दिनों के लिए स्वयं को ‘होम क्वॉरंटीन’ कर रहीं हूँ।आग्रह है कि पिछले विगत सप्ताह सम्पर्क में आए सभी लोग ज़रूरी सावधानी बरतते हुए ख़ुद का भी जाँच कराएँ एवं सुरक्षित रहें।
आग्रह है कि पिछले विगत सप्ताह सम्पर्क में आए सभी लोग ज़रूरी सावधानी बरतते हुए ख़ुद का भी जाँच कराएँ एवं सुरक्षित रहें।
— Darshana Singh 🇮🇳 (@DarshanaSingh76) August 18, 2020
…2/2
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों के होम क्वारंटीन की अनुमति दी है। इसी के तहत दर्शना सिंह भी होम क्वारंटीन में ही हैं।