main newsएनसीआरगाजियाबाददिल्ली

कांग्रेस (INC) के प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, राहुल गांधी ने कहा बब्बर शेर चला गया

कांग्रेस के प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एक टीवी चैनल में डिबेट में हिस्‍सा लेने के बाद उन्‍हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर गाजियाबाद के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया I कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया। उनके इस आकास्मिक निधन से सभी को स्तब्ध कर के रख दिया

राहुल गांधी ने राजीव त्यागी के निधन पर लिखा कि कॉंग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया

सूचना पाकर पर बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने भी शोक प्रकट करते हुए लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं है। आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था।

कौन थे राजीव त्यागी

राजीव त्यागी कांग्रेस के सबसे तेज प्रवक्ताओं में एक थे I वह पार्टी की बात टीवी डिबेट में मुखरता से रखते थे Iराजीव त्यागी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते थे. शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने MBA कर रखा था

राजीव त्यागी साल 1999 में चर्चा में आए थे I दरअसल उस वक्त अटल विहारी वाजपेयी गाजियाबाद के शिखेरा गांव में पहुंचे थे तब राजीव त्यागी ने उन्हें काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया था I उस वक्त राजीव त्यागी को इसके लिए जेल भी जाना पड़ा था.इसके अलावा भी वह किसानों और गरीबों के मुद्दे उठाने की वजह से कई बार जेल जा चुके थे I अलवर संसद के लिए साल 2009 में पर्यवेक्षक बने, बाद में राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button