G.l. बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसरों ने बिना कारण नौकरी से बाहर निकालने का आरोप लगाया है मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर ने शनिवार को कालेज के बाहर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वालों में कुबेर द्विवेदी उज्जवल कुमार विश्वजीत सिंह ऑर सुशील मद्धेशिया शामिल थे
निकाले गए असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील मधेशिया ने बताया कि उन्हें बिना नोटिस के इंस्टिट्यूट से बाहर किया जा रहा है जून से उनके सैलरी भी नहीं दी गई है प्रोफेसरों के अनुसार प्रबंधन एकेटीयू के नियमों को भी नहीं मान रहा है प्रबंधन से पुरानी सैलरी और बहाल जाने की मांग की
कॉलेज की तरफ से परफारमेंस रिव्यू के बेस पर कुछ शिक्षकों को बाहर किया जाने की बात सामने आ रही है कॉलेज के अनुसार नियमों का पालन पूरी तरीके से किया गया और उनके अपॉइंटमेंट लेटर की शर्तो के अनुसार 1 महीने की सैलरी भी प्रोफ़ेसर को दी गई है