main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के मामले में पशु प्रेमियों ने पत्रकार को पीटा, पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा, मेनका गांधी की संस्था का भी आ रहा है नाम

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में जहाँ निवासी आवारा कुत्तो को लेकर परेशान हैं I उसके लिए लगातार ग्रेटर नॉएडा अथारटी से इनको पकड़ने के लिए गुहार लगा रहे है I वहीं इस मामले में कुत्ता प्रेमी गैंग के कुछ लोगो ने एक न्यूज़ चैनेल में काम करने वाले पत्रकार के साथ मारपीट तक कर दी है बताया जा रहा है की ये आरोपी खुद को मेनका गांधी की संस्था से जुड़े बताते है

सोसाइटी पाम ओलंपिया में रहने वाले अपूर्वा चतुर्वेदी ने एनसीआर खबर को बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर पत्रकार शेखर घोष अपनी कार से घर आ रहे थे वहीं सोसायटी में किराये पर रहने वाला गौरव भामी अपने कुछ साथियों के साथ सोसायटी के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था। सोसाइटी के लोगो के अनुसार एओए ने आवारा कुत्तों के खाना खिलाने के लिए परिसर के अंदर एक निश्चित जगह चिह्नित की है लोगो का आरोप है मीडियाकर्मी शेखर घोष ने आरोपितों से चिह्नित जगह पर कुत्तों को खाना देने को कहा। और उनका विडियो अपनी कार में बैठ कर बनाने लगे जिससे गुस्साए  आरोपितों ने मीडियाकर्मी का महंगा मोबाइल फोन तोड़ दिया और उससे मारपीट की। मीडिया कर्मी की पत्नी के बताने पर आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर आ गए। बताया जा रहा है कि आरोपित ने पीडि़त मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी दी I जिसके बाद 100 नम्बर पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने आरोपित को धारा ३०७ में मुकदमा दर्ज कर दिया जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कासना जेल भेज दिया गया I

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में है आवारा कुत्तो का आतंक

ग्रेटर नॉएडा में आवारा कुत्तो के आतंक से लगातार यहाँ के निवासी परेशान रहते है I लॉक डाउन में कुछ लोगो ने इनको सोसाइटी के अंदर भी खाना खिलाना शुरू कर दिया है जिसके कारण इन लोगो से ये कुत्ते हिल गये है और सोसाइटी के अंदर घूमते रहते है I और सोसाइटी में खेल रहे मासूम बच्चो और बुजुर्गो पर हमला कर देते है बीते दिनों पंचशील हाय्निश सोसाइटी में एक ५ साल के बच्चे पर इन्ही आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया था और उसके गले पर काट किया था I जिसके बाद पुलिस भी इसे सोसाइटी के AAO या बिल्डर की ज़िम्मेदारी बता कर चली गयी थी I ग्रेटर नॉएडा की ही एक और सोसाइटी में भी बीते दिनों इन्ही आवारा कुत्तो को लेकर एक संस्था और सोसाइटी की महिलाओं के बीच झगडा हुआ था

पंचशील हाय्निश में आवारा कुत्तो का शिकार बच्चा

डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने मामले में पशु प्रेमियों के आरोपों पर दिया जबाब

डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने मामले एक एक्तिविष्ट द्वारा लगाए आरोपों पर अपना जबाब देते हुए कहा की आरोपी के खिलाफ डिटेल्स है I पत्रकार को उनकी कार से खीच कर पीटा गया I मौके पर गये पुलिस वालो ने भी आरोपियों द्वारा दुर्वयवहार की शिकायत की है

सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सचदेव ने भी पत्रकार को इस तरह पीटे जाने पर आश्चर्य जताया है

मेनका गांधी के पशु प्रेमी संगठन पर है ऐसे कुत्तो को बढावा देने और कार्यवाही ना होने देने का आरोप

ग्रेटर नॉएडा में रहने वाले लोगो का आरोप है की मेनका गांधी की संस्था से जुड़े पशु प्रेमी कुत्तो से प्रेम के नाम पर सोसाईटियों में आम जनता को हडकाते रहते है I इन आवारा कुत्तो के आतंक के बाबजूद इन कुत्तो पर ग्रेटर नॉएडा अथारटी कुछ एक्शन नहीं लेती है I ऐसे में लोग अगर इन कुत्तो को डंडे से मार कर भगा दें तो ऐसे लोग मेनका गांधी के नाम पर देख लेने की धमकी तक दे देते है

इस मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने साफ़ किया की वो संगठन स्तर पर पशुओ के लिए काम करेंगे लेकिन सोसाइटी के लोगो का भी ख्याल रखेंगे बाकी आरोपियों के लिये कानून अपना काम करेगा I

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button