ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में जहाँ निवासी आवारा कुत्तो को लेकर परेशान हैं I उसके लिए लगातार ग्रेटर नॉएडा अथारटी से इनको पकड़ने के लिए गुहार लगा रहे है I वहीं इस मामले में कुत्ता प्रेमी गैंग के कुछ लोगो ने एक न्यूज़ चैनेल में काम करने वाले पत्रकार के साथ मारपीट तक कर दी है बताया जा रहा है की ये आरोपी खुद को मेनका गांधी की संस्था से जुड़े बताते है
सोसाइटी पाम ओलंपिया में रहने वाले अपूर्वा चतुर्वेदी ने एनसीआर खबर को बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर पत्रकार शेखर घोष अपनी कार से घर आ रहे थे वहीं सोसायटी में किराये पर रहने वाला गौरव भामी अपने कुछ साथियों के साथ सोसायटी के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था। सोसाइटी के लोगो के अनुसार एओए ने आवारा कुत्तों के खाना खिलाने के लिए परिसर के अंदर एक निश्चित जगह चिह्नित की है लोगो का आरोप है मीडियाकर्मी शेखर घोष ने आरोपितों से चिह्नित जगह पर कुत्तों को खाना देने को कहा। और उनका विडियो अपनी कार में बैठ कर बनाने लगे जिससे गुस्साए आरोपितों ने मीडियाकर्मी का महंगा मोबाइल फोन तोड़ दिया और उससे मारपीट की। मीडिया कर्मी की पत्नी के बताने पर आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर आ गए। बताया जा रहा है कि आरोपित ने पीडि़त मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी दी I जिसके बाद 100 नम्बर पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने आरोपित को धारा ३०७ में मुकदमा दर्ज कर दिया जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कासना जेल भेज दिया गया I
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में है आवारा कुत्तो का आतंक
ग्रेटर नॉएडा में आवारा कुत्तो के आतंक से लगातार यहाँ के निवासी परेशान रहते है I लॉक डाउन में कुछ लोगो ने इनको सोसाइटी के अंदर भी खाना खिलाना शुरू कर दिया है जिसके कारण इन लोगो से ये कुत्ते हिल गये है और सोसाइटी के अंदर घूमते रहते है I और सोसाइटी में खेल रहे मासूम बच्चो और बुजुर्गो पर हमला कर देते है बीते दिनों पंचशील हाय्निश सोसाइटी में एक ५ साल के बच्चे पर इन्ही आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया था और उसके गले पर काट किया था I जिसके बाद पुलिस भी इसे सोसाइटी के AAO या बिल्डर की ज़िम्मेदारी बता कर चली गयी थी I ग्रेटर नॉएडा की ही एक और सोसाइटी में भी बीते दिनों इन्ही आवारा कुत्तो को लेकर एक संस्था और सोसाइटी की महिलाओं के बीच झगडा हुआ था
This is exactly how convenient it is for the so called animal activist/s to implicate innocent residents into bogus cases by manipulating, threatening & blackmailing ladies & using them as mere tools of their mischief.@CP_Noida@noidapolice@SHObisrakh@Uppolice https://t.co/E2RNSEDRL6 pic.twitter.com/lRM1Bd1E6y
— Apurv Chaturvedi (@Apurvwowin) August 16, 2020
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने मामले में पशु प्रेमियों के आरोपों पर दिया जबाब
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने मामले एक एक्तिविष्ट द्वारा लगाए आरोपों पर अपना जबाब देते हुए कहा की आरोपी के खिलाफ डिटेल्स है I पत्रकार को उनकी कार से खीच कर पीटा गया I मौके पर गये पुलिस वालो ने भी आरोपियों द्वारा दुर्वयवहार की शिकायत की है
The injuries at the other end are significant, Sampriti. The journalist has been pulled out of his car, beaten up and his camera has been broken. He has been sent for a medical examination now. The Police who reached the spot have also reported misbehavior by the feeders.
— Vrinda Shukla (@VrindaShukla_) August 15, 2020
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सचदेव ने भी पत्रकार को इस तरह पीटे जाने पर आश्चर्य जताया है
How could someone be so brutal. On one side they are animal lovers but on the other hand they become violent with fellow residents. This brutal dual behavior is beyond understanding.
— Sunil Sachdev (@sunilsachdev26) August 15, 2020
मेनका गांधी के पशु प्रेमी संगठन पर है ऐसे कुत्तो को बढावा देने और कार्यवाही ना होने देने का आरोप
ग्रेटर नॉएडा में रहने वाले लोगो का आरोप है की मेनका गांधी की संस्था से जुड़े पशु प्रेमी कुत्तो से प्रेम के नाम पर सोसाईटियों में आम जनता को हडकाते रहते है I इन आवारा कुत्तो के आतंक के बाबजूद इन कुत्तो पर ग्रेटर नॉएडा अथारटी कुछ एक्शन नहीं लेती है I ऐसे में लोग अगर इन कुत्तो को डंडे से मार कर भगा दें तो ऐसे लोग मेनका गांधी के नाम पर देख लेने की धमकी तक दे देते है
अगर कुत्ते पालने हैं तो घर में पालें औरतों बच्चों का अकेले घर से निकलना मुश्किल हो गया है आवारा कुत्ते पता नही कब भौंकते हुये पीछे पढ़ जायें। फिर इतनी महगी society में घर लेने का क्या फायदा और कुछ लोग इन्सान के जीवन को तबज्जो देने की जगह आवारा कुत्तों का समर्थन करते हैं। शर्मनाक
— RajeevKr (@rajeevrathore93) August 15, 2020
Failing to understand that why such type of complaints are with @D_Sam86 only. Few days back she involved in other soceities matter. There is something which needs to be accept and correct it. Negativity can’t help people in long run.
— Gyan Singh (@GyanSingh1987) August 15, 2020
इस मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने साफ़ किया की वो संगठन स्तर पर पशुओ के लिए काम करेंगे लेकिन सोसाइटी के लोगो का भी ख्याल रखेंगे बाकी आरोपियों के लिये कानून अपना काम करेगा I
आदरणीया @Manekagandhibjp जी से अभी विस्तृत चर्चा हुई फोन पर पशु अधिकारों को लेकर।
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) August 16, 2020
मैंने विश्वास दिलाया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा कार्यकर्ता, पशु अधिकारों के लिए संगठन स्तर पर कार्य करेंगे। जिससे सोसायटी में रहने वाले निवासियों को भी परेशानी नहीं हो।
अब से हम भाजपा कार्यकर्ता अपनी नेता @Manekagandhibjp जी के सपनों को साकार करेंगे।
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) August 16, 2020
लेकिन पशु अधिकारों की आड़ में तथाकथित स्वयंसेवी यदि कानून का उलंघ्न करेंगे तो कानून अपना काम करेगा।@myogiadityanath @Uppolice @noidapolice @alok24 @SHObisrakh