पैरामाउंट इमोशंस के रेजिडेंट्स ने जलाए 3100 दिए, निकाली प्रभु राम की झांकी
पैरामाउंट इमोशंस में भाजपा की कार्यकारणी टीम ने निवासियों के साथ मिलकर अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में 3100 दिए जलाए I इसके साथ ही एक सुंदर झांकी का आयोजन किया जिसमे भगवान् राम और माता जानकी को दशाया गया I

भाजपा सोसाइटी अध्यक्ष मुनेश राजावत ने सामायिक कोरोनावायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोगों से अनुरोध किया गया कि वह झांकी का दर्शन अपनी बालकनी में खड़े रहकर ही करें और सामाजिक दूरी बनाते हुए प्रभु श्री राम के राम मंदिर निर्माण के जश्न को मनाए।

झांकी के तत्पश्चात एक सुंदर राम दरबार पैरामाउंट इमोशन के क्लब हाउस में सजाया गया और घी के दीयों से प्रभु श्री राम का वंदन किया गया कई स्थानों पर जय श्री राम, ओम और स्वास्तिक जैसे शुभ शब्दों और आकृतियों को बनाया गया।

पूरे क्लब हाउस को दीपों से सजाया गया समाजिक दूरी का पालन करते हुए पैरामाउंट इमोशन के रेजिडेंट ने मंगल भजन, आरती तथा हनुमान चालीसा का पाठ क्लब हाउस में सजे राम राम दरबार के सामने किया और लोगों से आग्रह किया गया कि जैसा प्रभु श्री राम का मंदिर जैसे अयोध्या में बन रहा है वैसे ही एक मंदिर पूर्ण कोशिश के साथ पैरामाउंट इमोशंस के प्रांगण में भी बने