कोरोना संक्रमित होने पर जिले में महिलाये अस्पताल में सुरक्षित नहीं है I ग्रेटर नोएडा में ऐसी ही छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती युवती ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। डॉक्टर भी युवती के साथ ही आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने के अनुसार कोराना संक्रमित ये युवती 20 जुलाई को वह ग्रेटर नोएडा स्थित एक हॉस्पिटल गई, वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वॉर्ड में एडमिट कराया गया। उसी दौरान वॉर्ड में एडमिट हॉस्पिटल के डॉक्टर गोयल युवती को संक्रमण से बचाव के तरीके के बारे में बताने लगे युवती का आरोप है कि उसी दौरान डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। सोमवार सुबह उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद युवती ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया और एक्सप्रेस-वे थाने में शिकायत दर्ज कराई गई
एक्सप्रेस-वे थाने के एसओ योगेश मलिक ने बताया कि युवती की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी