main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा

कोरोना संक्रमित होने पर नोएडा के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी निजी अस्पताल में भर्ती होने से सरकारी व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या गौतम बुध नगर में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हफ्ते भर से औसत लगभग 100 के आसपास रह रहा है और इन्हीं सब मरीजों का इलाज करते करते जब खबर आई कि गौतम बुध नगर के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं उन लोगों को उनसे सहानुभूति हुई लेकिन ये सहानभूति अगली खबर के साथ आश्चर्य बदलती चली गई जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओहरी सरकारी अस्पताल की सुविधा की जगह नोएडा के ही निजी अस्पताल में एडमिट हुए

डॉ दीपक ओहरी के निजी अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा नोएडा में किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि अगर सीएमओ ही उस सुविधा पर विश्वास नहीं कर पा रहा है तो किस तरीके से आमजन यह मानें कि नोएडा के अस्पतालों में अच्छी सुविधा मिल रही है

विपक्ष भी हुआ हमलावर

डॉ दीपक ओहरी प्रकरण पर अब विपक्ष भी भाजपा सरकार पर हमलावर हो गया है सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी के अनुसार सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं कई लोग खाने और सफाई आदि के वीडियो बना चुके हैं लेकिन सीएमओ से लेकर प्रशासन के अधिकारी इन आरोपों को नकार रहे थे राजकुमार भाटी ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था इतनी अच्छी थी तो सीएमओ को खुद भी सरकारी अस्पताल में भर्ती होना चाहिए था वहीं कांग्रेस के महासचिव गुड्डू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है और उनका व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button