अनलॉक-3 में रात्रि कर्फ्यू हटा, मेट्रो और स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे, जानिये सरकार क्या दे रही है छुट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू खत्म हो जाएगा । 31 अगस्त तक चलने वाले इस अनलॉक ३ में भी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। 

अनलॉक ३ में भी कंटेनमेंट जोन्स में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। साथ ही भीड़ जुटने वाले सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक जारी रहेगी, हालाँकि स्वतंत्रतता दिवस समारोह को इजाजत दी गई है।

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने कहा है कि अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।