आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आज से सभी ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है आज से यहां सर कोई ट्रेन ना तो जाएगी और ना ही आएंगे रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेन फिलहाल अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित होंगे रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन के सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल अब कोरोना वायरस के रोगियों के लिए बने आइसोलेशन कोच को तैनात करने के लिए किया जा रहा है
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद केंद्र सरकार ने 500 ऐसे कोचों का की तैनाती का आश्वासन दिया था जिसके बाद यह कदम उठाए गए हैं शकूरबस्ती स्टेशन में भी 54 ऐसे कोचों की तैनाती हो चुकी है और आनंद विहार स्टेशन के साथ प्लेटफार्म पर शेष कोचों को तैनात करने की योजना शुरू की जा रही है