बरसों बाद आखिर वह दिन आ ही गया जब sector-1 स्थित अरिहंत आर्डन और हवेलिया वैलेंसिया सोसाइटी के सामने की सड़क का निर्माण शुरू हो गया जिसके बाद आर्डन निवासी प्रशांत शुक्ला और हवेलिया वैलेंसिया निवासी विनय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक तेजपाल नागर को धन्यवाद दिया I आपको बता दें कि सेक्टर 1 में अरिहंत से ऐस सिटी तक ये सड़क बननी है और इसके लिए यहाँ की 6 सोसाईंटियो के लोग बीते २ साल से लगातार मांग कर रहे थे I 6 महीने पहले जब यहाँ भाजपा मंडल का गठन हुआ तब से स्थानीय कामो के लिए राजनैतिक प्रयास तेज हुए I भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक तेजपाल नागर तक अपनी समस्याए रखी जिस पर उन्होंने इनके निस्तारण के लिए सिफारिश की
हवेलिया वैलेसिया निवासी विनय सिंह ने विधायक जी को धन्यवाद देते हुए आगे भी उनसे आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की है वहीं अरिहंत निवासी प्रशांत शुक्ला के धन्यवाद पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा प्रशांत जी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास के लिए हम सभी कप मिलकर कार्य करना है। पूरा दादरी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। हम सभी मिलकर अपने परिवार को सजायेंगे एयर सवारेंगे। इसमें मुझे आप सभी लोगो का साथ चाहिए।
प्रशांत जी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास के लिए हम सभी कप मिलकर कार्य करना है। पूरा दादरी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। हम सभी मिलकर अपने परिवार को सजायेंगे एयर सवारेंगे। इसमें मुझे आप सभी लोगो का साथ चाहिए। धन्यवाद https://t.co/ytw9tAjR5L
— Tejpal Nagar MLA (@tejpalnagarMLA) June 18, 2020
भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने मंडल महामंत्री आदित्य भटनागर की पहल पर विधायक तेजपाल नागर द्वारा लिए गये संकल्प पर धन्यवाद दिया
काफी समय से लंबित अरिहन्त आर्डन के सामने की सर्विस रोड माननीय विधायक @tejpalnagarMLA जी के आशीर्वाद से बन गई। समस्त ग्रेनो वेस्ट बिसरख मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं विशेषकर महामंत्री @Adityaasvj के प्रयासों को साधुवाद जिन्होंने माननीय विधायक जी के प्रयासों में सहयोग किया। pic.twitter.com/vYFn5TJJ5r
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) June 18, 2020
वही अरिहंत निवासी अंशु जैन ने बनी हुई सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न भी किया है अंशु जैन ने लिखा क्वालिटी इज नॉट गुड
Quality is not good..🙏
— Anshu Jain (@jainanshu83) June 18, 2020
एनसीआर खबर ने जब इस बारे में मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि सामान्यता सड़क निर्माण की प्रक्रिया दो चरणों में होती है और यह प्रथम चरण है कुछ दिन बाद इस पर एक और लेयर बनाई जाएगी इसलिए लोगों को भाजपा सरकार में सड़क की गुणवत्ता को लेकर कोई संशय नहीं रहना चाहिए