बरसों का इंतजार हुआ पूरा, अरिहंत आर्डन और हवेलिया वैलेंसिया सोसाइटी के सामने की सड़क बनने पर निवासियों और मंडल अध्यक्ष ने दिया दादरी विधायक तेजपाल नागर को धन्यवाद

बरसों बाद आखिर वह दिन आ ही गया जब sector-1 स्थित अरिहंत आर्डन और हवेलिया वैलेंसिया सोसाइटी के सामने की सड़क का निर्माण शुरू हो गया जिसके बाद आर्डन निवासी प्रशांत शुक्ला और हवेलिया वैलेंसिया निवासी विनय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक तेजपाल नागर को धन्यवाद दिया I आपको बता दें कि सेक्टर 1 में अरिहंत से ऐस सिटी तक ये सड़क बननी है और इसके लिए यहाँ की 6 सोसाईंटियो के लोग बीते २ साल से लगातार मांग कर रहे थे I 6 महीने पहले जब यहाँ भाजपा मंडल का गठन हुआ तब से स्थानीय कामो के लिए राजनैतिक प्रयास तेज हुए I भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक तेजपाल नागर तक अपनी समस्याए रखी जिस पर उन्होंने इनके निस्तारण के लिए सिफारिश की

हवेलिया वैलेसिया निवासी विनय सिंह ने विधायक जी को धन्यवाद देते हुए आगे भी उनसे आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की है वहीं अरिहंत निवासी प्रशांत शुक्ला के धन्यवाद पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा प्रशांत जी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास के लिए हम सभी कप मिलकर कार्य करना है। पूरा दादरी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। हम सभी मिलकर अपने परिवार को सजायेंगे एयर सवारेंगे। इसमें मुझे आप सभी लोगो का साथ चाहिए।

भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने मंडल महामंत्री आदित्य भटनागर की पहल पर विधायक तेजपाल नागर द्वारा लिए गये संकल्प पर धन्यवाद दिया

वही अरिहंत निवासी अंशु जैन ने बनी हुई सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न भी किया है अंशु जैन ने लिखा क्वालिटी इज नॉट गुड

एनसीआर खबर ने जब इस बारे में मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि सामान्यता सड़क निर्माण की प्रक्रिया दो चरणों में होती है और यह प्रथम चरण है कुछ दिन बाद इस पर एक और लेयर बनाई जाएगी इसलिए लोगों को भाजपा सरकार में सड़क की गुणवत्ता को लेकर कोई संशय नहीं रहना चाहिए