नोएडा, ग्रेटरनोएडा में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है । इसी श्रृंखला में आज कोविड-19 को लेकर सीएसआर के माध्यम से डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक सेंपलिंग मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई है। अब प्रतिदिन कोरोना जांच अधिक होगी।
इस वैन से लोगों के घर तक जिला प्रशासन की मौजूदगी दर्ज की जा सकेगी और लोगों की टेस्टिंग में भारी इजाफा होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस मोबाइल यूटिलिटी वैन की वजह से जिले में सड़कों पर ही लोगों की टेस्टिंग की जाएगी जिसके द्वारा 200 से ढाई सौ सैंपलिंग तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए संपन्न किया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव , डाबर इंडिया लिमिटेड सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग मीनू फाके, बिजनस ऑन व्हील्स कंपनी के पुनीत आनंद मैनेजिंग डायरेक्टर, अजिमुथ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।