दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पोज़ेटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इससे पहले पहले टेस्ट में सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी
सत्येंद्र जैन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सत्येंद्र जैन को सोमवार रात तेज बुखार आया था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी ,जिसके बाद उन्हें शाहदरा के राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षणों के आधार पर जैन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताई गई थी । मंगलवार सुबह ही उनका टेस्ट किया गया था।