नोएडा में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर बीजेपी कार्यकर्ता दे रहे है थाने पर धरना, सपा नेता अनिल यादव ने सोशल मीडिया पर पुछा- क्या योगी आदित्यनाथ जी इन सब पर कार्यवाही होगी?

नोएडा में भाजपा कार्यकर्ता यूपी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे है जिसके बाद नॉएडा का राजनैतिक मोहोल गर्मा गया है I भाजपा कार्यकर्ता भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के सामने धरने पर बैठे है I वही भाजपा सरकार में भाजपा नेता के धरने पर बैठने से पुलिस में हडकम्प मचा हुआ है तो धरने में भाजपा नेताओ की सोशल डिस्टेनसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं

सपा नेता अनिल यादव ने सोशल मीडिया पर पुछा कि ज़िले में धारा 144 लागू है और किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त नहीं है, क्या ⁦योगी आदित्यनाथ⁩ जी इन सब पर कार्यवाही होगी?

जानकारों के अनुसार कुछ दिन पहले भाजपा नेता नरेश शर्मा का छात्र से किराये को विवाद लेकर हुआ था I देर रात पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है I अब भाजपा कार्यकर्ता थाना सेक्टर 24 के बाहर धरने पर बैठे है