भारतीय जनता पार्टी के तीन बार मंडल अध्यक्ष रहे और वरिष्ठ नेता ललित मोहन शर्मा को सोमवार की सुबह महामाया फ्लाईओवर के पास वाहन ने टक्कर मारने से देर रात निधन हो गया
बताया जा रहा है दुर्घटना के बाद से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें स्थानीय जेपी अस्पताल में गंभीर स्थिति में दाखिल कराया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया, परंतु रात 11:00 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों के काफी प्रयास करने के उपरांत भी उनकी तबीयत मे कोई सुधार नहीं हुआ और उनका देहांत हो गया।
सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने ललित मोहन शर्मा को पार्टी के सिपाही के तौर पर पार्टी का झंडा उढ़ाकर अंतिम विदाई दी।