दिल्ली में कोरोना कोहराम मचा रहा है। राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 2137 नए मामले सामने आए। यह पहला मौका है जब दिल्ली में एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में कोरोना संक्रमितों को कुल संख्या अब 36,824 पहुंच गई है। इनमें से 13398 लोग बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 1214 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के कुल 22212 एक्टिव केस हैं।