गुरुवार को सोशल मीडिया पर #DelhiSuperWoman ट्रेंड हो रहा था l ट्विटर यूजर इसके बारे में बात कर रहे थे और भाजपा प्रवक्ता टीना शर्मा की तारीफ कर रहे थे ।
एनसीआर खबर ने इस हैशटैग के पीछे जाकर जब जांच शुरू की तो पता लगा गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता टीना शर्मा ने दिल्ली की झुग्गियों में तीनो निगमो के मेअर सुनीता काँगड़ा, अंजु कमलाकांत और अवतार सिंह के साथ सांसद श्याम जाजू के नेतृत्व में 1 लाख सैनिटेरी नैप्किन बाँटने की शुरुआत की है जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनका सम्मान किया जा रहा है
टीना ने अपनी एनजीओ के माध्यम इसके लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 9990933058 भी शुरू किया है । टीना शर्मा ने बताया कि दिल्ली के हर पार्षद के माध्यम से ये काम सेवाबस्तियों की महिलाओं को सैनिटेरी नैप्किन पहुँचाने में किया जाएगा।कोई भी दिल्ली वासी उनकी इस मुहिम में गरीब महिला को एक पैकेट देकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकते है।