नोएडा प्रशासन में कोरोना संक्रमण के मरीजों को पुष्टि के बाद नोएडा सेक्टर 10 में जे जे कालोनी, सेक्टर 48 के a 163 के आस पास के क्षेत्र और सेक्टर 66 में गली नम्बर 7 ममूरा को सील कर दिया है । जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है


