शनिवार को दादरी विधयक तेजपाल नागर गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा से मिलने उनके कार्यलय पहुंचे I उनके साथ पेरिफेरल संघर्ष समिति के सदस्य भी मौजूद रहे I भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संकटकाल में दादरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष सेवा कार्यो और जरूरतमंदों को भोजन ,राशन और मास्कों के वितरण की जानकारी दी।
सांसद के साथ पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बम्बाबड़ पर प्रस्तावित कट को सुचारू रूप से चालू किये जाने पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई। पेरिफेरल संघर्ष समिति की और से प्रदीप प्रधान जी, नरेंद्र नागर, प्रशांत नागर मौजूद रहे
डा महेशशर्मा ने सभी राहत कार्यो पर संतोष जाहिर करते हुए सभी कार्यो और उसमें जुटे कार्यकर्ताओं की तारीफ की और शीघ्र ही स्थितियों के अनुकूल होने की उम्मीद जताई