दिल्ली नोएडा सीमा पर अभी भी गौतम बुध नगर प्रशासन ने नरमी नहीं दिखाई है । प्रशासन द्वारा आज जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली सीमा पर यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया गया है इस मामले पर प्रशासन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 दिनों में कोरोना के 42% मामले दिल्ली से पाए गए हैं। इसलिए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा नोएडा -दिल्ली सीमा पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है।
