लॉकडाउन के चलते गौतम बुध नगर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर नॉएडा पुलिस ने रोक लगाईं हुई है लेकिन इसी को लेकर नॉएडा की एक सोसाइटी के गार्ड से एक डॉक्टर के साथ लड़ाई हो गयी I लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके नियमो का उलंघन करने की आदत से बाज नहीं आ रहे है
सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के साथ एक डॉक्टर सहित तीन लोगों ने मारपीट करने की जानकारी पुलिस ने दी है I बताया जा रहा है ।डॉक्टर शिवम मिश्रा रविवार को सोसाइटी में स्थित अपनी बहन के घर आए थे। देर रात डॉक्टर और उनके जीजा अंकित शर्मा एवं अंकुर शर्मा सोसाइटी से बाहर निकलने लगे। पुलिस के अनुसार लॉकडाउन का पालन करने की बात कहने की वजह से गार्ड के साथ मारपीट की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह के अनुसार कि कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सोसाइटी में सिक्योरिटी कम्पनी की और से सुपरवाइजर कुलदीप ने थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया है।